Other Output Devices | Ansh Computer

Admin Co-Vinay Kumar Verma
1

Other Output Devices | Ansh Computer

आज के इस पोस्ट में बात करेंगे की Other Output Devices कौन कौन सी हैं तो चलिए शुरू करते हैं   


Post By@ Co-Founder# Vinay Kumar Verma

Computer Fundamental Part-8


आउटपुट के माध्यम से सूचनाये जिन्हें हम विभिन्न आउटपुट डिवाइसेस पर देख एवं एक्सेस कर 

सकते हैं आउटपुट के माध्यम से सूचनाये जिन्हें हम स्टोरेज डिवाइस जैसे, हार्ड डिस्क, फ्लापी 

डिस्क आदि में स्टोर कर अपने प्रयोग में लाते हैं आउटपुट डिवाइस के उदाहरण हैं- प्रिंटर, 

मल्टीमीडिया, प्रोजेक्टर, स्पीकर, आदि आगे आउटपुट डिवाइसेस की चर्चा हिंदी में की गई हैं

ये भी पढ़े ➥➥ Components Of Computer System | कम्प्यूटर सिस्टम के घटक


प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस हैं जो कंप्यूटर से डाटा प्राप्त कर उसका आउटपुट हार्ड कॉपी के 

रूप में प्रिंट करता हैं प्रिंटिंग कोवालिटी को डाट पर इन्च (Dip) में नापा जाता हैं

ये भी पढ़े ➥➥ Other Input Device कौन कौन हैं

        प्रिंटर दो प्रकार का होता हैं


Impact Printer

इम्पैक्ट प्रिंटर यह वह प्रिंटर हैं जो की प्रिंट करते समय हैमर करके इम्पैक्ट बनाता है जैसे, डाटमैट्रिक्स प्रिंटर, डेज़ीव्हील प्रिंटर लाइन प्रिंटर आदि



Dot Matrix

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का एक प्रकार होता हैं जो इंक रिबन पर पिन से स्ट्राइक कर करैक्टर प्रिंटर करता हैं इसमें प्रत्येक पिन एक डॉट  छोडती हैं और इन डॉट के कॉम्बिनेशन्स से अक्षर या आकार बनता हैं प्रत्येक करैक्टर को छापने के लिए बहुत डॉट के लिए जरुरी होती हैं डॉट मैट्रिक्स अब ज्यादा इस्तेमाल नहीं होते हैं इनका इस्तेमाल केवल वही होता हैं जहाँ अत्यधिक मात्र में पेज प्रिंट करने होता हैं



Non- Impact Matrix

नॉन इम्पैक्ट मैट्रिक्स जो की बिना हैमर किये प्रिंटर करता हैं, जैसे इंकजेट प्रिंटर एव लेजर जेट प्रिंटर सचित्र प्रिंटर की बिस्तृत चर्चा नीचे हिंदी में की गई हैं.



Inkjet Printer

इंकजेट प्रिंटर इससे जेट के माध्यम से आयनाइजड इंक का स्प्रे मैग्नेटिक प्लेटो से होता हुआ शीट या पेपर पर डॉक्यूमेंट इमेज या स्य्मोल बनता हैं इस प्रिंटर से हाई क्वालिटी प्रिंटिंग होती हैं इससे 300 (Dpi) या अधिक की प्रिंट क्वालिटी का प्रिंट किया जा सकता हैं  



Laser Printer

लेजर जेट प्रिंटर इसमें एक सिलेंद्रिकल ड्रम होता है जिसे फोटोरिसेप्टर कहते हैं, पर लेजर बीम तब गिरती है जब पेपर प्रिंटर से निकलता है। यह ड्रम इलेक्ट्रीकली पाजिटिव चार्ज होता है जिस पर लेजर बीम पैटर्न प्रिंट करता है। एक बार जब पैटर्न ड्रम पर बन जाता है तब यह टोनर काट्रेज से एक लेयर बनाकर जो पेपर टोनर से पास होता है पर ईमेज प्रिंट करता है। सामान्यत: टोनर ब्लैक होता है परन्तु कलर प्रिंटर के कार्टेज में टोनर स्थान मैगनेटा और लो कलर का होता है। प्रिंटिंग स्पीड काफी तेज होती है और इसकी डीपीआई 600 या अधिक होती है



Projector

प्रोजेक्टर एक तरह का आउटपुट डिवाइस होता है जो प्रायः किसी मीटिंग या प्रेजेंटेशन में प्रयोग में आती है। यह लेस का उपयोग कर किसी फिल्म को किसी ऑब्जेक्ट पर फ्लैश या प्रसारित करता है।                                                                                     



Plotter

यह एक आउटपुट डिवाइस जो किसी प्रिंटर की ही तरह कंटेंट्स को पेपर पर प्रिंट   किया जाता है लेकिन इसका अभियांत्रिकी विभाग में होता है जैसे, की कोई आर्किटेक्चर ड्राइंग या मैप प्रिंट करना आदि



Speaker

यह एक आउटपुट डिवाइस जो साउंड या म्यूजिक को प्ले कर ध्वनि उत्सर्जन का कार्य करता है जो एक आउटपुट है। इसका उपयोग मल्टीमीडिया एप्लीकेशन मे होता है जिससे कोई भी साउड या म्यूजिक को आसानी से सुन सकते  है।



 

ये भी पढ़े ➥➥Basic Application Of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]

I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के साथ social media पर Share जरुर करना ताकी आपकी Help से दुसरे भी इस Post को पढ़ सके तो मेरे Facebook पेज को Like करे Share करे Comment भी करे धन्यवाद.....


Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !