ITI COPA COURSE KYA HAIN ?

Admin Co-Vinay Kumar Verma
1
ITI COPA COURSE KYA HAIN ?
Post By CO- Admin Vinay Kumar Vema




दोस्तों ITI COPA COURSE  कंप्यूटर से सम्बंधित 
आईटीआई की एक शाखा हैं, जिसके द्वारा हमें कंप्यूटर की 
बेसिक जानकारी दिया जाता हैं इसका पूरा नाम COMPUTER OPRETOR AND PROGRAMING ASISTAINT हैं

आईटीआई कोपा कोर्स 1 बर्ष का होता जो 2 समेस्टर में होता 
हैं इसको हम 10 पास, [मैथ और साइंस] करने के बाद दे सकते हैं इसको गवेर्मेंट और प्रावेट कॉलेज दोनों ही करते हैं और आप इसकी फ़ीस की बात करे तो NON ENGINEERING LAVE की लगभग 12000-15000और ENGINEERING LAVEL की 15000-17000होती हैं

इसके अंतर्गत किसी कंपनी या ऑफिस में कंप्यूटर से जुड़े जो 
भी कार्य होतें हैं उन सभी को बेसिक जानकारी दिया जाता हैं और इससे जुड़े हुए विद्यार्थी को कंप्यूटर लैब असिस्टेंट, कंप्यूटर ओपरेटर, डाटा इंट्री, अकाउंट, वेब डिजाइनर, ऑन्लाइन आदि जॉब बिलकुल आसानी से मिल सकती हैं
ITI COPA COURSE में प्रवेश लेने वाले को विभिन्न प्रकार की जानकारी दिया जाता हैं जैसे की




  • कंप्यूटर की जानकारी


कंप्यूटर के इतिहास के बारे में जानकारी दिया जाता हैं कंप्यूटर क्या हैं,कंप्यूटर के कौन कौन से भाग होते हैं कंप्यूटर कैसे काम करता हैं इसकी इनपुट डिवाइस कौन कौन सी होती हैंऔर आउटपुट डिवाइस कौन कौन सी होती हैं उसका रख रखाव कैसे किया जाता हैं, सभी प्रकार के कंप्यूटर एनालॉग कंप्यूटर आदि

  • कंप्यूटर के पार्ट्स 
➤कम्प्यूटर सिस्टम के घटक

जैसे में CPU, KEYBOARD, MOUSE, MONITER, PRINTER CABLES, CABLES, HARDDISK, POWER SUPPLY, RAM MOTHERMOBARD, PROCESSOR, SPEAKER, PROJECTOR और भी बहुत कुछ इस प्रकार की जानकारी दिया जाता हैं


  • विंडोस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम


इसके अंतर्गत हमें विंडोज की पूरी जानकारी दी जाती हैं जैसे, 
WINDOW XP, WINDOW 7, WINDOW 8 WINDOW 10 हम विंडोस को इंस्टाल करते हैं विंडोज के अंतर्गत क्या क्या आता हैं और सोफ्टवेयर कैसे इंस्टाल कैसे किया जाता हैं प्रिंटर कैसे इंस्टाल किया जाता हैं प्रिंटर कैसे शेयर करते हैं DPS ड्राइवर्स कैसे इंस्टाल करते हैं और भी विंडोज की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं


  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस




ऑफिस या कम्पनी को मैनेज करने के लिए उपयोग में आने 
वाले कागज़ तैयार करने के लिए MS OFFICE की पूरी जानकारी दी जाती है जिसमे MS EXCEL, POWER POINT, MS ACCESS आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं प्रोजेटेशन तैयार करने के लिए पॉवर पॉइंट और डाटाबेस तैयार करने के लिए MSMSMS ACCESS और लेटर करने के लिए MS WORD को समझाया जाता हैं,


  • नेटवर्क की जानकारी


इसमें नेटवर्क से संबंधित सभी जानकारी दी जाती हैं जैसे नेटवर्क बनाया जाता हैं माडेम, राऊटर, स्विच, को इंस्टाल करना सभी कंप्यूटर को शेयर करना, प्रिंटर शेयर करना, नेटवर्क केबल के बारे में जानकारी के कनेक्टर बनाना और नेटवर्क से जुडी सभी जानकारी दिया जाता हैं


  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज


HTML लैंग्वेज की जानकारी दी जाती हैं यह क्या होती हैं इसका उपयोग कैसे गोटा हैं और उपयोग कैसे करते हैं और इसमें उसे होने वाले टैग्स को सिखाया जाता हैं एक वेब पेज कैसे बनाते हैं और उसमे होने वाली सभी कोडिंग सिखाया जाता हैं

JAVA स्क्रिप्ट की जानकारी दी जाती हैं और उसकी बेसिक जानकारी दी जाति हैं की उसका उपयोग कहा कहा होता सभी जानकारी दी जाती हैं और इसके वर्शन की भी जानकारी दी जाती हैं.


  • सायबर सिक्यूरिटी


सायबर क्राइम से संबंधित जानकारी दिया जाता हैं उसमे होने वाले क्राइम के बारे में और क्या सजा होती हैं सब कुछ की जानकारी मिलती हैं सायबर क्राइम के अतर्गत कौन कौन से कार्य आते हैं


  • स्मार्ट अकाउंट


TALLY जो आज कल बहुत ही जरुरी हो गई हैं किसी भी 
ऑफिस या कंपनी को मैनेज करने के लिए एकाउंटेंट को यह सोफ्टवेयर दिया जाता हैं कोपा ट्रेड में इस सोफ्टवेयर की जानकारी दी जाती हैं

कोपा कोर्स को करने के बाद हम खुद का किस प्रकार का बिजनेस कार सकते हैं
v  

  •     CYBER CEFE का ऑफिस खोल सकते हैं
  •     डाटा एंट्री का ऑनलाइन वर्क कर सकते है
  •     कंप्यूटर शॉप खोल सकते हैं
  •     ऑनलाइन वर्क जैसे वेबसाइट आदि पर काम कर सकते हैं
I Hope ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी तो दोस्तों को जरुर शेयर करे 



Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Best and helpfull Post, Hi Sir,Techno Prokash I am your regular website
    viewer and userjust as your other articles attracts us, your articles
    help us a lot.Thanks forpublishing this article.Techno Prokash Blog

    ReplyDelete
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !