Youtube से जुड़ी रोचक तथ्य

Rajendra Kumar Verma
0
Youtube से जुड़ी रोचक तथ्य


जैसा कि दोस्तो आप सब जानते है कि YouTube दुनिया की सबसे पॉपुलर Video Sharing Platform है । यूट्यूब पर रोजाना लाखो वीडियो अपलोड की जाती है । आज इस Article में में आपको यूट्यूब के बारे में कुछ Interesting Facts के बारे में बताऊंगा जिन्हें पहले आपने कभी नही सुना होगा ।

दोस्तो YouTube एक ऐसा Platform है जहाँ आप Videos, Music, Movies etc. देख सकते ह वो भी अलग अलग Quality के साथ  और साथ ही आप YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कम सकते है

1. YouTube को Chad Hurlely (चेड हर्ली), स्टीव चेन और जावेद करीम द्वारा साल 2005 में बनाया गया था। इससे पहले तीनों Paypal में काम करते थे..



2. यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा ना पसंद (Most Dislike Video Of YouTube) किया जाने वाला वीडियो “Justin Bieber – Baby ft. Ludacris” है, जिस पर 8,164,908 (Apprx 8 Million ) से भी ज़्यादा Dislike है..



3. यूट्यूब को पहले डेटिंग वेबसाइट (Dating Website) के लिए बनाया जा रहा था मगर बाद में इसके Founder ने इसे वीडियो Sharing के लिए बना दिया..




4. यूट्यब ने मोबाइल केे लिए 15 जून 2007 को साइट लाॅॅच की थी..


5. कमाई के मामले में भी यूट्यूब सबसे आगे है| इसका टर्नओवर (Turn Over) US$2.5 मिलियन से US$10 मिलियन के बीच होता है..

 6. क्या आपको पता है YouTube गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है। यानिकि Bing, Yahoo, Ask & other सभी सर्च इंजन से आगे है..

 7. युट्युब पर हर एक सैकेंड में 1 लाख से भी ज्यादा वीडीयो देखे जाते हैं..

 8. YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडीयो ‘Gangnam Style’ है जिसे 261 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है..

 9. YouTube इस समय मे दुनिया के 60 से भी ज़्यादा देशों में उपलब्ध है और YouTube पर 75+ से भी ज़्यादा भाषा मे Video Uploaded है.

  10. क्या आपको पता है यूट्यूब का पहला मुख्यालय कैलिफोर्निया में पिज़्ज़ेरिया और जापानीज रेस्टोरेंट के ऊपर वाले फ्लोर पर था..

11. आज यूट्यूब पर 1 बिलियन से भी ज़्यादा User है । आप यही से अंदाजा लगा सकते है की इंटरनेट पर जितने भी लोग है उस संख्या का ये एक तिहाई के बराबर है..

12. गूगल ने 1.65 बिलियन डॉलर में यूट्यूब को खरीद लिया था..

13.यह वीडियो तब अपलोड किया गया जब यूट्यब के सह संंस्‍थापक जावेद करीम एक चिडियाघर देखने गये थे..

14. यूट्यूब के कुल उपयोगकर्ता में अधिकतर मोबाइल के उपयोगकर्ता है..

15. सुपरहीरो की फिल्मों में लोगो ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बैटमैन को पसंद किया है..

16. YouTube पर वीडियो देखें गए टाइम को अगर जोड़ा जाए तो 17,00 से18,00 साल का समय बनता है..

17. YouTube.com domain को Valentine’s Day के दिन 2005 में register किया गया था और शुरुआत में इसका नाम “Universal Tube & Rollform Equipment” रखा गया था । बाद में इसका नाम बदलकर “UTubeonline” और अंतिम में YouTube कर दिया गया..

18. YouTube पर हर मिनट में 100 घंटे से ज़्यादा समय के वीडियो अपलोड किए जाते है..

19. YouTube के 60% Most Popular Videos Germany में Block किये हुए है..

20. YouTube के सबसे पॉपुलर चैनल US$ 2.5 Million से लेकर US$10 Million कमाते है । यानि लगभग 668149500.00 IndIan Rupees...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !