Components of computer system | कम्प्यूटर सिस्टम के घटक

Admin Co-Vinay Kumar Verma
5
Components of computer system | कम्प्यूटर सिस्टम के घटक 
Post By@Co-Founder#Vinay Kumar Verma

Components of computer system  [कंप्यूटर सिस्टम के घटक ] कम्प्यूटर सिस्टम 
कम्पोनेंट्स में कई तरह के कम्पोनेंट्स होते हैं कम्प्यूटर का मूल आवेदन  जो एक कम्प्यूटर को उसका कार्य करना संभव करते है, जो कुछ इस प्रकार है जैसे- कीबोर्ड, माउस, मानिटर, रैम, हार्डडिस्क, स्पीकर, और भी बहुत कुछ


आप नीचे दी गई तस्वीर में कंप्यूटर का घटक देख सकते हैं

Power Switch   पॉवर स्विच वो स्विच बटन होते है, जिससे एक कम्प्यूटर सिस्ट को चालू या बंद कर सकते है !
Power Switch 
Reset Button इस बटन की मदद से हम किसी कम्प्यूटर सिस्टम के चालू हालत में अपनी जरुरत के 
हिसाब से उसे पुनः स्टार्ट (रिस्टार्ट) कर सकते है !

Reset Button
CD/DVD ROM DRIVE  इस ड्राइव की मदद से हम किसी कम्प्यूटर सिस्टम में कोई सी0 डी0 या डी0 वी0 
डी0 को एक्सेस कर पते है  
CD/DVD ROM DRIVE 

➦➦➦Basic application of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]

Floppy Drive ये ड्राइव किसी कम्प्यूटर सिस्टम में फ्लॉपी डिस्क को एक्सेस करने में इस्तेमाल होता है !  
Floppy Drive
Front USB port, Mic& Headphone slot  ये पोर्ट किसी USB ड्राईवर को एक्सेस करने में 
उपयोग होता है, जबकि माईक और हैडफ़ोन जैक स्लॉट किसी मैक्रोphone या हैडफ़ोन device को जैक वायर की मदद से कनेक्ट करने में मदद करता है !

Front USB port, Mic& Headphone slot 

Idicator light
ये वो सिंगेल लाइट होती है जो सिस्टम के स्टार्ट होने से चलते रहने तक जलती रहती है 

और सिस्टम के बंद होने पर स्वत बंद हो जाती है !

➥➥➥ History Of Computers कम्प्यूटर्स का इतिहास
Idicator light
Power Supply Socket यह सॉकेट कम्प्यूटर सिस्टम में पॉवर सप्लाई देने के लिए केवल को कनेक्ट 
करने में इस्तेमाल होता है जिससे पॉवर SMPS की मदद से जरुरी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेट तक पहुचता हैं!


Keyboard Socket इस सॉकेट की मदद से कम्प्यूटर सिस्टम में कीबोर्ड को कनेक्ट किया जाता है !

Keyboard Socket 

Mouse Socket इस सॉकेट की मदद से कम्प्यूटर सिस्टम में माउस को कनेक्ट किया जाता है !
Mouse Socket


Parellel Port इस पैरेलर पोर्ट की मदद से कम्प्यूटर सिस्टम में कोई अन्य device जैसे प्रिंटर आदि को 
कनेक्ट किया जाता है !
Parellel Port

Rear USB Port इस पोर्ट को USB 2.0 कहा जाता है जिससे किसी USB device को कनेक्ट किया जा सकता है
Rear USB Port 
➥➥➥ Introduction To Computer [ कम्प्यूटर का परिचय ]

Mic&Speaker Jack slot इन स्लॉट की मदद से हम कम्प्यूटर सिस्टम में कोई माइक्रोफोन या 
स्पीकर कनेक्ट कर सकते है ! जिससे हम साउंड को स्टोर या प्लये कर सकते है !


Post a Comment

5 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बहुत ही उम्दा लिखावट ,बहुत आसान भाषा में समझा देती है आपकी ये ब्लॉग धनयवाद इसी तरह लिखते रहिये और हमे सही और सटीक जानकारी देते रहे ,आपका दिल से धन्यवाद्

    Aadharseloan (Instant Loan at home only on Single Documents ) Ankit

    ReplyDelete
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !