Basic application of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]

Admin Co-Vinay Kumar Verma
0
Basic application of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]
Post By@ Co-Funder# Vinay Kumar Verma

कम्प्यूटर हमारे दैनिक जीवं में बहुत ही उपयोगी है, कम्प्यूटर के बेसिक अप्लीकेशन निम्नलिखित है ! जैसे की मैंने पिछले पोस्ट में बताये की Introduction To Computer [ कम्प्यूटर का परिचय ] कम्प्यूटर का परिचय आज के इस पोस्ट में बताऊंगा की Basic application of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]
बारे में तो चलिए शुरु करते है

Basic application of Computer


Word Processing  र्ड प्रोसेसिंग के द्वारा हम अपने दैनिक कार्यो को आसानी से कर सकते है, जैसे पत्र टाइपिंग, रिज्यूम तैयार करना आदि कम्प्यूटर स्वत: ही स्पेलिंग एवं ग्रामेटिकल त्रुटी को स्वत सुधर देता है यदि डाक्यूमेंट के कन्टेन्ट रिपीट होते है, तो आपको पुनः टाइपिंग करने की आवश्यकता नहीं है आप अपने डाक्यूमेंट को जिस पर आप कार्य कर रहे है आसानी से अपनी आवश्यकता के अनुसार फारमेंट कर सकता है !

In Banking  बैंक में वर्तमान समय में नेट बैंकिंग बहुत ही पापुलर हो गया है ज्यादातर लोग अपना बैंकिंग कार्य नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करता है ! आप नेट बैंकिंग के माध्यम से धनराशी का ट्रान्सफर एक खाते से दुसरे खाते में कर सकते है बैंको में होने वाले दैनिक कार्य लेन-देन कम्प्यूटर के ही सहायता से किये जाते है !

Internet  इंटेरनेट के माध्यम से आप अपने कम्प्यूटर को भारत तथा विश्व के किसी अन्य कम्प्यूटर के साथ जोड़ सकते है ! यह एक वैशिवक प्रणालि है, कम्प्यूटर नेटवर्क को आपस में जोड़ने की इसका आरंभ 1970 और 1980 के दशक में हुवा था ! इंटरनेट के माध्यम से आप अत्यधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है अपेक्षा की एक लाईब्रेरी से इसके माध्यम से आप सूचनाओ को बहुत तेजी से अक्सेस कर सकते है ई-मेल के माध्यम से आप कुछ ही समय में हजारो मील दूर बैठे व्यक्ति को सन्देश भेज सकते है !

ये भी पढ़े ➤➤➤➥ कम्प्यूटर का इतिहास

Hospitals असपताल में कम्प्यूटर के माध्यम से ही अपने पेसेंट के रिकाडर्स की जानकारी ले सकते 
है, जैसे पेसेंट का नाम बीमारी आदि !

Digital video or audio composition  डिजिटल विडियो या ऑडियो कम्पोजीशन कम्प्यूटर के द्वारा हम किसी भी प्रकार के ऑडियो या विडिओ को कम्पोज कर सकते, एडिट कर सकते है !

Communication आप विडियो कालिंग, चाटिंग, ई-मेल आदि से परिचित होंगे, कम्प्यूटर के द्वारा आप विडियो कालिंग, चाटिंग, इमेल के माध्यम से एक-दुसरे से बातचित कर सकते है !

Disktop publishing डेस्टोप पब्लिशिंग सभी के लिए उपयोगी पैकेज है, इसके माध्यम से आप डिज़ाइनिंग से सम्बंधित कार्य को कर सकते है ! वर्तमान समय में इसके माध्यम से किताबो की  डिज़ाइनिंग, ग्रीटिंग कार्ड, ब्रोशर, मैगनीज आदि सम्बंधित कार्य किये जाते है !

Telecommunication टेलिकम्यूनिकेशन्स के क्षेत्र में आप देखेंगे की मोबाइल फोन के अन्दर software 
मौजूद रहता है ! जिससे कस्टमर का डिटेल आदि मौजूद रहता है वर्तमान समय में मोबाइल फोन के द्वारा आप किसी भी स्थान का लोकेशन देख सकते है वहां तक पहुचने के मार्ग को देख सकते है ! आप हवाई / रेल टिकट को मोबाइल फोन के द्वारा सुरक्षित कर सकते है आप S.M.S भेजकर रेलवे टिकट के P.N.R की स्थिति जान सकते है !

( अपयुर्क्त के अलावा कम्प्यूटर का उपयोग रक्षा, ई-लर्निंग चिकित्सकीय विज्ञान, खेल, प्रमाण-पत्र, A.T.M मशीन, रोबोट, समाचार, मौसम विश्लेषण आदि में भी किया जा रहा है )


 I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के 
साथ social media पर share जरुर करना ताकी आपकी help से दुसरे भी इस post को पढ़ सके तो
मेरे facebook पेज को Like करे share करे comment भी करे धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !