HTML क्या है? आसान शब्दों में समझें What is HTML in hindi | Ansh Computer
Post By: Co- Founder, Vinay Kumar Verma
हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में पढेंगे की HTML क्या है? आसान शब्दों में तो चलिए शुरू करते हैं
HTML का पूरा नाम HyperText Markup Language है। यह एक मार्कअप भाषा (Markup Language) है जिसका उपयोग वेब पेज और वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है। इसे टैग्स (Tags) की help से लिखा जाता है, जो ब्राउज़र को बताता है कि वेबपेज पर कौन-सा कंटेंट कैसे दिखाना है
- HTML को 1991 में Tim Berners-Lee ने विकसित किया था.
- HTML language को लिखने के लिए किसी विशेष SOFTWARE की जरूरत नही होती है इसके लिए हमें notepad और web browser की जरूरत होती है जो कि हमारे कंप्यूटर पर पहले से ही मौजूद होते है जिसकी मदत से आप कोड लिख सकते हैं
HyperText: यह वेब पेजों को आपस में लिंक करने काम करता हैं है।
Markup Language: यह वेब पेज की संरचना (Structure) को परिभाषित करता है।
HTML की विशेषताएँ
1. वेब पेज बनाने के लिए html भाषा – HTML का उपयोग किसी भी वेबसाइट की संरचना (structure) बनाने के लिए किया जाता है। मतलब की basic building block
2. टैग्स का उपयोग – HTML में कंटेंट को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग टैग्स होते हैं, जैसे <p>
पैराग्राफ के लिए, <h1>
से <h6>
हेडिंग के लिए, और <img>
इमेज जोड़ने के लिए।
3. लिंकिंग सिस्टम – HTML में Hypertext का मतलब है कि इसमें लिंक (Hyperlinks) जोड़कर एक वेबपेज को दूसरे वेबपेज से जोड़ा जा सकता है।
4. CSS और JavaScript के साथ कार्य करता है – HTML को स्टाइल देने के लिए CSS (Cascading Style Sheets) और वेबपेज को इंटरएक्टिव बनाने के लिए JavaScript के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है।
यह कोड HTML का basic structure हैं |
निवेदन:- अगर आपके लिए यह What is HTML in Hindi (एचटीएमएल क्या है?) का यह आर्टिकल अच्छा रहा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ share अवश्य कीजिये. और आपके जो भी questions हैं तो उन्हें नीचे comment करके बताइए, धन्यवाद