how to create a con folder
how to create a con folder
दोस्तो आज आप को मै Con फोल्डर को कैसे बनाते है इस बारे में बताऊगां हम कभी भी इसे आम फोल्डर के जैस नही बना सकते है अाप को CMD कि जरूरत पडेगी
तो शुरू करते है Con फाेल्डर बनाने का प्रक्रिया
सबसे पहले आप को CMD को खोलना होगा
अब उसमे टाईप करे
mkdir c:\con\
इन्टर का बटन दबाये
अब आप उस में टाईप करे
Dir
इन्टर का बटन दबाये
अब अपना C फोल्डर को खोले
उस में आप को Con नाम का फोल्डर मिल जायेगा
ये तो बात हो गई नई फोल्डर बनाने के बारे में
अब आप को अगर डिलीट करना होगा तो क्या करगें
अब आप फिर से CMD को खोले
अब उसमे टाईप करे
rmdir c:\con\
अब आप देख सकते है आप ने जहां Con नाम का फोल्डर तैयार किया है वो डिलिट हो चुका होगा
अगर आप कही भी con फोल्डर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक फोल्डर बनाना होगा उसपर RIGHT क्लिक कर के RINEM कर दे और उस में conलिखकर उसके साथ ALT+255 दबा दे अब आपका फोल्डर हो जएगा तैयार