Computer Memory [कंप्यूटर मेमोरी] | Ansh Computer

Admin Co-Vinay Kumar Verma
2

 Computer Memory [कंप्यूटर मेमोरी] | Ansh Computer

Post By: Co- Founder, Vinay Kumar Verma

Computer Memory 


आज के इस पोस्ट में बताऊंगा की Computer Memory क्या होता जिसमे बताया गया हैं कंप्यूटर मेमोरी की परिभाषा, कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार, और आप ने मेमोरी का नाम पहले जरुर सुना होगा, इसका आप इस्तेमाल भी किये होंगे यह प्रत्येक कंप्यूटर या मोबाइल में लगा होता हैं यह एक महत्वपूर्ण भाग होता हैं तो चलिए इस पोस्ट को जल्दी से पढ़ लेते हैं

➤➤Computer Fundamental की सभी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

कंप्यूटर की मेमोरी ही कंप्यूटर एवं कैलकुलेटर में अंतर बाबती हैं कंप्यूटर के अन्दर डाटा स्टोर मेमोरी के अन्दर होता हैं फिजिकल मेमोरी जोकी चिप, ड्राइव्स / डिस्क होती हैं जिसमे डाटा होल्ड होता हैं वर्चुअल मेमोरी जोकि सिर्फ फिजिकल मेमोरी को एक्सपैड करता हैं कंप्यूटर मेमोरी दो तरह की होती हैं एक प्राइमरी मेमोरी जो की कंप्यूटर के अन्दर मेन मेमोरी में होता हैं ये दो प्रकार का होता हैं और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी होती हैं जैसे, हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क फ्लापी डिस्क आदि

Primary Memory:

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम के मेन मेमोरी होती हैं जो सिस्टम के प्राथमिक कार्य के लिए मेमोरी उपलब्ध कराते हैं जसे, RAM और ROM

Secondary Memory

सेकेंडरी मेमोरी जो की डाटा कप स्टोर करने के लिए होती हैं जिसमे डाटा को स्टोर करते हैं और बाद में इसमें सेव डाटा का उपयोग किया जाता हैं जैसे, हार्ड डिस्क ड्राइव मगनेटिक टेप, जिप ड्राइव आदि

Primary Memory (RAM-Random Access Memory)

यह रीड राईट मेमोरी होती हैं इसमें डाटा को टेम्परेरी (वोलाटाईल) होता हैं जोकि पॉवर सप्लाई कटते

ही डाटा मिट जाता हैं डाटा रैंडम एक्सेस किया जाता हैं और cpu से सीधा एक्सेस करता हैं रैम दो प्रकार के होता हैं

·     1.SRAM : प्राथ इस्तेमाल होने वाले Dram की तुलना में ज्यादा तेज होता है। यह स्टैटिक रैण्डम एक्सेस मेमोरी होती है। इसकी वीडीर से अधिक होती है। कम्प्यूटर में सामान्यतः यह कैस गेमोरी के रूप में

लगी होती है। यहाँ Static तथ्य का मतलब इस बात से है की इसे Dram की तुलना में रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ती। Ram प्राय मेमोरी कैश (Cache) की तरह उपयोग किया जाता हैं  जो Cpu में बतौर Li. L.2और 13 Cache के रूप में पाई जाती

 2. DRAM: यह एक तरह का RAM का प्रकार होता है जो आजकल पर्सनल कंप्यूटर में ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित है। यह डायनमिक रेण्डम एक्सेस मेमोरी होती है। यह एक इन्टर्बल के बाद रिफ्रेश होती रहती है।

·     3. SDRAM: यह सिक्रोनस डायनामिक RAM होता है। यह एक नए तरह का डायनामिक RAM होता है जो तुलनात्मक बहुत तेज कार्य करता है। SDRAM वास्तव में CPU के साथ सिक्रोनाइज हो जाता है

·    4. DDR2-SDRAM: यह एक DRAM का प्रकार होता है जो SDRAM की तुलना में ज्यादा तेज कार्य करता है. यह DRAM का बिलकुल नया प्रकार है जो इसके सभी प्रकार के मेमोरी से तेज कार्य करता है।

ROM (Read Only Memory) कम्प्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर के रूप में बाटा चिप में स्टोर रहता है, से चिप मेमोरी होती है जिसके डाटा को यूजर सिर्फ पढ़ सकता है इसमें कोई चेन्ज नही कर सकता है इसलिए इसे रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है। मीरक रीड ओनली मेमोरी में निर्माता अपने बारे लिखता है जैसे खेल के कम्प्यूटर में ऑन करने पर डेल का लोगो तथा अन्य कम्पनी सम्बंधी जानकारी ROM ने स्टोर रहती है। ROM के अन्य प्रकार है PROM, EPROM, EEPROM आदि BIOS (Basic Input Output System) मी ROM होता है।

·     1. PROM: (Programmable Read-Only Memory) यह ROM का एक प्रकार होता है जिसमे ROM BIOS से सम्बंधित सूचना को केवल एक बार ही प्रोग्राम किया जाता है जिसमे आगे कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं

·    2. EPROM: यह एक विशेष प्रकार का PROM होता है जिसे पराबैगनी किरण की मदद से मिटाया जा सकता है। जब इसे एक बार इंरेज कर दिया जाता है तो फिर इसे पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है

·   3.  EEPROM: यह भी PROM का एक प्रकार होता है जिसे इलेक्ट्रिसिटी की मदद से इरेज किया जा सकता है और पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है। अन्य PROM की तुलना में EEPROM में डाटा पॉवर ऑफ के केस में भी डाटा को संजोये रखता है। RAM की तुलना में ये उतना तेज नहीं होता पर यह पलैश मेमोरी की ही तरह होता है


    Floppy Disk: फ्लॉपी डिस्क एक मैग्नेटिक टेप आधारित मैमोरी डिवाइस होता है जो डाटा या इनफार्मेशन को परमानेंटली स्टोर करता है। इसमें ट्रैक एवं सेक्टर होते हैं इसकी मेमोरी कैपेसिटी 1.44 MB होती है।

  Floppy Disk: 

                    

 ये भी पढ़े ➥➥Basic Application Of Computer [कंप्यूटर का मूल आवेदन ]

I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के साथ social media पर Share जरुर करना ताकी आपकी Help से दुसरे भी इस Post को पढ़ सके तो मेरे Facebook पेज को Like करे Share करे Comment भी करे धन्यवाद


 

 

 

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !