Hard Disks (Hard Drives) | Ansh Computer
Post By: Co- Founder, Vinay Kumar Verma
हार्ड डिस्क एक धातु से बनी ऐसी मैगनेटिक डिवाइस हैं जो बड़ी मात्रा में डाटा के स्टोर हेतु प्रयोग की जाती हैं यह अधिक स्थित एवं मजबूत होती हैं इसकी ट्रैक और बिट ड़ेंसीटीज, मैगनेटिक टेप की अपेक्षा काफी अधिक होती हैं यह फ्लोपी डिस्क की तुलना में अधिक तेजी से अधिक सुचना स्टोर कर सकती हैं हार्ड डिस्क ड्राइव इंटरनल एवं एक्सटर्नल दो प्रकार की होती हैं हार्ड डिस्क ड्राइव में प्लाटर, हेड्स, ट्रैक्स, सेक्टर, क्लस्टर, सिलेण्डर आदि कम्पोनेंट होते हैं
Hard Disks (Hard Drives)
The Hard Disk Drive Has Following Components:
Optical Disks Cd-Rom
ऑप्टिकल डिस्क यह डाटा स्टोरेज का एडवांस टेक्नोलॉजी हैं जिसमे डाटा को लेजर बीम द्वारा रीड और राईट किया जाता हैं इसके लिए किसी मूव एक्सेस आर्म और रीड राईट हेड की जरूरत नहीं होती हैं क्योंकि लेजर लेजर बीम एलेक्टोनिकली मूव हो सकती हैं डाटा राइट करने करने के लिए लेजर बीम डिस्क के सर्फेस पर बिट का मार्क बनाकर सूक्ष्म कैविटी बनाता हैं डाटा रीड करने के लिए लेजर बीम एरिया को स्कैन करता हैं यह निन्म प्रकार के होते हैं, सीडी रोम, डब्लूओआरऍम ( राइट वन्स रीड मेनी एवं -इरेसबिल ऑप्टिकल डिस्क )
इसे भी पढ़े ➤➤ Computer Memory [कंप्यूटर मेमोरी]
There Are Kinds Of Optical Disks Available…
Write Once Read Many Disks (Normal Cd):
इस तरह के सी०डी०जिन पर केवल एक बार लिखा जा सकता हैं और कई बार रीड एक्सेस किया जाता सकता हैं इस तरह के साधारण सी०डी० की स्टोरेज क्षमता 700 Mb तक होती हैं
Re – Writable Optical Disks:
इस तरह के ऑप्टिकल डिस्क जिन्हें इरेज किया जा सकता हैं और पुनः डाटा उन पर राईट भी किया जा सकता हैं इनकी जीवन अवधि साधारण Cd-Rom से ज्यादा होती हैं ये डिस्क साधारण डिस्क से थोडा महंगे होते हैं
Cd-Rom (Compact Disk Read Only Memory)
Dvd (Digital Video Disk)
डी०वी०डी० को डिजिटल विडियो डिस्क या डिजिटल वर्सटाईल डिस्क कहते हैं जो साधारण Cd-Rom की तुलना में ज्यादा डाटा स्टोर करने की क्षमता रखता हैं जो साधारणतः 4.7Gb या विशेष स्थिति में 45 से 50 Gb तक डाटा स्टोर कर सकते हैं
ये बिलकुल Cd-Rom की तरह दिखती हैं एक डी०वी०डी० को Cd-Rom ड्राइव से एक्सेस या रीड नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि इसमें पिट्स होते हैं
Usb Thumb Drive:
Usb थम्ब ड्राइव साधारणतः फ़्लैश ड्राइव या पेन ड्राइव को कहा जाता हैं जो प्रचुर मात्रा में डाटा को स्टोर कर सकते हैं डाटा की अत्यधिकमात्रा में सुरक्षित रखना फ़्लैश ड्राइव की क्षमता पर निर्भर करता हैं यह एक पोर्टेबल डिवाइस होता हैं जिसे किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में एक Usb पोर्ट के माध्यम से जोड़ देते हैं और डाटा को लेन-देन कर सकते हैं यह एक प्लग एंड प्ले डिवाइस होती हैं जो आप की भी सिस्टम में बिना समय गवाए तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए लोग इसे ट्रेवेलर के नाम से भी जानते हैं