Other Input Device कौन कौन हैं

Admin Co-Vinay Kumar Verma
1

Other Input Device  कौन कौन हैं
Post By@ Co-Funder# Vinay Kumar Verma 



किसी भी निर्देश एवं डाटा को कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जा सकता हैं कंप्यूटर  उपलब्ध निर्देश को प्रोससे करता हैं 

Scanner
स्कैनर का इस्तेमाल किसी हार्ड कॉपी या फोटोग्राफी को स्कैन कर डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट कर कंप्यूटर में रख सकते हैं यह एक जेरोक्स मशीन की तरह कार्य करता हैं जो किसी हार्ड कॉपी का बिलकुल दूसरी प्रति सॉफ्ट फॉर्म में कन्वर्ट कर देता हैं इस डिवाइस को हम कंप्यूटर सिस्टम में usb या पैरेलर पोर्ट से कन्वर्ट कर सकते हैं जिसके लिए इसका ड्राईवर इन्स्टाल करना पड़ेगा.




Track Ball
ट्रैक बाल माउस की हि तरह लेकिन नीचे का भाग ऊपर की तरफ होता हैं जैसे हम मेकेनिकल माउस माउस में एक बाल नीचे की तरफ होती हैं ठीक उसी तरह ट्रैक बाल में एक बाल ऊपर की तरफ होती जिससे हम भूमा भुमाकर कण्ट्रोल की मूवमेंट को मैनेज करते हैं और इनपुट प्रदान करता हैं

Joystick
जायस्ट्रीक एक इनपुट डिवाइस होती हैं जो कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट देने के लिए होता है जो प्राय: गेम अप्लिकेशन में इन्स्तेमल होती हैं जैसा की इसके नाम से प्रतीत होता हैं इस इनपुट डिवाइस में इनपुट हम अंगूठा से जायस्ट्रीक के बटन को प्रेस कर देते हैं इस डिवाइस के नीचे एक गोलाकार बाल होती हैं जिसपर यह घूमता हैं

Light Pen
ये एक तरह का इनपुट डिवाइस हैं जो किसी कंप्यूटर सिस्टम की स्क्रीन में इनपुट देने का कार्य करता हैं यह CRT स्क्रीन को छूता हैं जहाँ यह पास होते वक्त स्क्रीन पर राइटर को डिटेक्ट कर सकता हैं

O.C.R. (Optical Character Reader)
यह एक तरह की इनपुट डिवाइस हैं जो किसी पेपर पर अंकित अल्फ़ान्यूमेरिक अक्षरों को पकड़ सकता हैं यहाँ टेक्स्ट को लो फ्रीक्वेंसी लाइट सोर्स से डिटेक्ट किया जाता हैं

Microphone
माइक्रोफोन एक तरह का इनपुट डिवाइस हैं जिससे कंप्यूटर सिस्टम में साउंड बतौर इनपुट लिया जाता हैं हम माइक्रोफोन को कंप्यूटर सिस्टम में जैक पोर्ट के द्वारा कन्वर्ट कर साउंड इनपुट करते हैं

Bar Code Reader
यह डिवाइस बार कोड को इलेक्ट्रॉनिक पल्स में परिवर्तित कर कंप्यूटर में इनपुट करती हैं बार कोड एक तरह का कोड होता हैं जो लाइट तथा डार्क बार के रूप में होता हैं

MICR (Magnetic Ink Character Reader/ Recognizer)
यह एक इनपुट डिवाइस जो मैग्नेटिक करैक्टर को रीड करने के लिए इस्तेमाल होता हैं ऐसे करैक्टर बैंक चेक पर पाये जाते हैं हैं जिन्हें लेवल MICR डिवाइस के माध्यम से ही रीड किया जा सकता हैं


I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के
साथ social media पर share जरुर करना ताकी आपकी help से दुसरे भी इस post को पढ़ सके तो
मेरे facebook पेज को Like करे share करे comment भी करे धन्यवाद

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !