Keyboard, Mouse and VDU Keyboard

Admin Co-Vinay Kumar Verma
0

Keyboard, Mouse and VDU Keyboard
Post By@Co-Founder# Vinay Kumar Verma
 
आज के इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की Keyboard, Mouse and VDU Keyboard  क्या है और ये कैसे WORK करता है ! 


कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस हैं इसके द्वारा प्रोग्राम एवं डाटा को कंप्यूटर में अन्तर किया जा सकता हैं
यह टाइराइटर के कीबोर्ड जैसा ही होता हैं इनमे अल्फ़ाबेट्स नम्बर स्पेशल कीज फक्शन key, movement key, (arrowkey, pageup, pagedown, end, home) होता हैं जब एक key दबाई जाती हैं तब एक इलेक्ट्रॉनिक सिंगल उत्पन्न होता हैं (ASCII) जो कीबोर्ड एनकोडर नाम के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट द्वारा डिटेक्ट किया जाता हैं

key, movement key, (arrowkey, pageup, pagedown, end, home)
Mouse

माउस कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण पाईटिंग डिवाइस हैं यह भी एक इनपुट डिवाइस हैं माउस का प्रयोग स्क्रेच डायग्रामस आदि ड्रा करने में, टेक्स्ट को सेलेक्ट करने इंस्ट्रकशन देने आदि कार्य के लिए जाता हैं माउस दो प्रकार का होता है
1 मेकेनिकल

2 आप्टिकल माउस
इनमे दो बटन होती हैं लेफ्ट एवं राईट बटन तीसरी बटन स्क्रोल बटन भी आप्टिकल माउस में होती हैं 
MOUSE


VDU (Visual Display Unit) Monitor)

यह एक साफ्ट विसुअल आउटपुट डिवाइस हैं जिस पर आउटपुट को देखा जाता हैं यह टेक्नोलॉजी के अनुसार दो प्रकार का होता हैं

1 CRT (Cachode Ray Tube)

इसमें कैथोड रे तुयुब लगी होता हैं जो इसमें काचोड़े किरणे फ्लेरेसेंसे स्क्रीन पर गिरती हैं और डीस्प्लेक्ट होकर फीचर बनाती हैं ये दो प्रकार का होता हैं
 
CRT (CATHODE RAY TUBE)
1 मोनोक्रोम – जो की ब्लैक एंड वाइट फीचर दिखाती हैं
2 कलर- इसमें तीन प्रकार के फास्फोरस जो की लाल, हरा, और नीला, रंग होने के कारन कलर फीचर बनाता हैं


LCD( Liquide Cristal Display)
LCD (LIQUID CRISTAL DISPLAY)
LCD टेक्नोलॉजी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी लाइट को माडयुलेट करके फीचर बनाती हैं थिन फिल्म ट्रांजिस्टर मैट्रिक्स तो बनाती हैं परन्तु मैट्रिक्स से लाइट नहीं निकालती हैं लेकिन लाइट इमिटिंग डायोड में लाइट यही से निकलती हैं अतः फीचर क्वालिटी काफी अच्छी होती हैं

I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के
साथ social media पर share जरुर करना ताकी आपकी help से दुसरे भी इस post को पढ़ सके तो
मेरे facebook पेज को Like करे share करे comment भी करे धन्यवाद

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !