Jio phone का सोफ्टवेयर कैसे Update करे

Admin Co-Vinay Kumar Verma
3
Jio phone का सोफ्टवेयर कैसे Update करे 
Post By@ Co- Founder#Vinay Kumar Verma

जिओ phone इंडिया का सबसे बड़ा smartphone है जो की बहुत से लोग इस phone को यूज़ करते है
Reliance jio phone एक feature smartphone है, मतलब आपको इसमें वह feature दिया गया है जो किसी महंगे smartphone में होते है, लेकिन jio phone में software update न होने के कारण यह feature नहीं मिलते है जिससे jio phone यूजर काफी परेशां हो जाते है इसलिए आज हम आपको jio phone update करने के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने jio phone को आसानी से update कर पाएंगे..

सबसे पहले मै आपको बता दे की अगर आपके jio phone का software update नहीं है, तो आपको जिओ phone में बहुत सारे App नहीं मिलते है इस इस्थिति में आपके जिओ phone में वही feature होते है, जो किसी basic phone में होते है ! इस तरह आप पता लगा सकते है की आपका jio phone update है या नहीं

Relinace की तरफ से हर दिन कोई ना कोई update आता रहता है, जब की जिओ phone को आम लोगो की जरूरतों की ध्यान में रखकर बनाया गया है, उन्ही की जरुरत के जरिये जिओ phone update होता रहता है जिओ phone में फेसबुक का update आना इसका एक उद्देश है!

जब की तो जिओ phone update करना बहुत ही आसान है इसमें आपको मुस्किल से 5.10. मिनट का समय लगता है और आपका जिओ phone update हो जाता है जिओ phone को update करने पर नये नये feature आते रहते है इसके लिए आपको अपना जिओ phone update करना आना चाहिय..

jio phone update क्यों करते है जानिए..

  1.  जिओ phone update करने से phone hang होना कम हो जाता है
  2.  phone update करने के बाद उसकी बैटरी बैकप परफॉरमेंस बढ़ जाती है
  3.  phone update होने से इसमें आपको नये नये feature मिलते रहते है
  4.   जिओ phone की स्पीड लगभग बढ़ जाती है 
  5.  जिओ phone updates से उसके unkonw प्रोब्लम ठीक हो जाती है.


jio phone update करने से पहले ध्यान रखे 
जिओ phone update करने से पहले आपको नीचे बताई गई बातो को ध्यान में रखना है, ताकि आपका जिओ phone सफतलापूर्वक update हो जाये 


  • सबसे पहले ये check करे की आपके phone में internet रहना चाहिए 
  • phone update करने से पहले उसका internet connection ON होना चाहिए 
  • यह भी check करे की आपके जिओ phone की बैटरी LOW नहीं होना चाहिए 


jio phone update कैसे करते है जाने 

  1. सबसे पहले आपको अपना जिओ phone में setting को open करे 
  2. अब आपको नीचे device इनफार्मेशन का option दिखेगा उस पर किल्क करे 
  3. अब आपको LYF software update पर किल्क करना है 
  4. किल्क करते ही आपका जिओ phone update होना शुरु हो जायेगा 
  5. इस process में आपको 5 से 10 मिनट लगती है यह आपके internet के स्पीड पर निर्भर करता है 
  6. जिओ phone update डाउनलोड होने के बाद जिओ phone अपने आप reset हो जाता है 
  7. अब आपका जिओ phone update हो चूका है 


तो दोस्तों इन स्टेप को फॉलो करके आप जिओ phone update कर सकते है 
यह पोस्ट कैसी लगी आपको अपना राय comment बॉक्स में जरुर दे धन्यवाद





Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Thanks for updating us with useful information
    viky kumar

    ReplyDelete
  2. अच्‍छी जानकाारी हैं धन्‍यवाद
    www.gyanitechnews.com

    ReplyDelete
  3. Việc ngồi Laptop văn phòng
    lâu dẫn đến các bệnh về cột sống, xương khớp. Với sự ra đời của Ghế công thái học đã giải quyết được các vấn đề nhức nhối đó. Bạn có thể tham khảo các loại ghế công thái học
    Ghế công thái học

    ReplyDelete
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !