Presentation देने के कुछ बहतरीन Tips आपके लिए

Rajendra Kumar Verma
0
Presentation देने के कुछ बहतरीन Tips आपके लिए
Post By@ Co- Founder# Vinay Kumar Verma

Office या स्कूल में ऐसे कोई मोके आते है जब प्रजेंटेंशन की तैयारी हमें करनी होती हैं, इसकी तैयारी अच्छे से कर लेते है ! लेकिन प्रजेंटेंशन में Body Language की भूमिका को नजर अंदाज कर देते हैं जिसके कारण प्रजेंटेंशन अधूरी रह जाती है, इसलिए मै आज के पोस्ट में जानेगे की कैसे हम प्रजेंटेंशन पूरा कर सकते है !

अभी हम प्रजेंटेंशन में Body Language के बारे में कुछ बेहतरीन Tips जानेगे जिससे की आप अपनी प्रजेंटेंशन को और भी बेहतरीन बना सकते है !

अगर अब आप student हो या किसी कंपनी में काम करते हो, अगर आपको प्रजेंटेंशन देना है और जो कहना कहते हो वो सबको समझ आये और आपके काम की सब बड़ाई करे, तो निचे दिए गए Presentation Tips को जरुर फॉलो करे

Presentation देने के कुछ बहतरीन Tips आपके लिए.

Presentation Tip :1 प्रजेंटेंशन के दौरान आत्माविश्वास को बढ़ाने के लिए शरीर को सीधा और सहज रखे, इस तरीके से आप बेहतर ढंग से साँस ले पते है और तनाव भी कम रहता है आपके लिए 

Presentation Tip :2 हमेशा अपनी आंडियस की आँखों में देखकर बात करे ! लोग ऐसे लोगो को सुनना ज्यादा पसंद करते है जो उनसे आँखों से आँखों मिलाकर बात करता है !इससे आपको ज्यादा लोग बात कर सकते है

Presentation Tip :3 अपना प्रभाव ज़माने के लिए आपके दमदार हाव-भाव से दर्शको से संवाद करना चाहिए !
आप आत्माविश्वास से भरपूर दिखे ! ऐसे Words को इस्तेमाल करे जिससे आप पर विश्वास और ज्यादा बढे और आपका विश्वास लोगो से ना टूटे ! कुछ इस तारा अपनी मिठी बोली बोले की वो पूरी डेनिय को भुलाकर सिर्फ आप पर धियान दे !

Presentation Tip :4 बातचीत में जीववन्त्ता लेने के लिए मोजूद स्थान पर चहलकदमी करते रहे ! अगर आप प्रजेंटेंशन में किन्ही 3 points को बात रहे है, तो उन्हें अलग- अलग स्थानों पर खड़े होकर बताये, की लोगो को समझ में आ जाये

Presentation Tip :5 प्रजेंटेंशन  के दौरान आडीयंस का ध्यान आपकी और बना रहे, इस लिए हाव- भाव को बदलते रहें !

Presentation Tip :6 प्रजेंटेंशन के दौरान अगर आप किसी खास बिंदु की और ध्यान दलने के लिए सीधा उस बिंदु की और संके करे और स्क्रीन पर उसी की और देखे इस तरह आडीयंस आपकी आखों उअर उंगलियों के संके को फोल्लो करंगी !

Presentation Tip :7 प्रजेंटेंशन  के दौरान आडीयंस को ऐसे अहसास दिलाये या ऐसा महसूस करवाये की वो भी प्रजेंटेंशन में  आडीयंस है, उनसे Qustions पूछे उन तक चहलकदमी करते हुए जाये ताकि वे प्रजेंटेंशन में बढ़ चढ़ कर रूचि दिखाए और प्रजेंटेंशन पूरा कर सके !

Presentation Tip :8 जब भी आप किसी कठिन Qustion का Answer दे रहे है तो अपने मन को सांत रखे और धीरे- धीरे गहरी साँस ले ताकि इसी बिच आपको जवाब सोचने का भी समय मिल जाये ! Qustion का जवाब देते समय Qustion पुचने वाले की आँखों में आत्मविश्वास से सीधा देखे ! ताकि आपका मन कही इधर- उधर ना जाये !

Presentation Tip : 9 प्रोजेंटेंशन के दोरान अगर आप चाहते है, की ऑडीयंस आपकी प्रजेंटेंशन को लैक करें तो मुस्करा कर उन्हें कहें की आपको मेरी ये प्रजेंटेंशन पसंद आई है,  इससे उनका और आपका Confidence लेवल भी बढ़ेगा और ये आपकी प्रजेंटेंशन को अच्छा और और भी बेहतर बनाएगा ! 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसन् आई होगी, अगर आप भी प्रोजेंटेंशन देते समय मेरे इन tips को follow करते है तो आई आपको 100% दावे के साथ कह सकता हूँ की आपकी प्रोजेंटेंशन सबसे बेस्ट होगी 
अगर आपको मेरी ये tips पसंद आती है तो आप इन्हे आप दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट कर के बताये की यह पोस्ट कैसी लगी धन्यवाद..................

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !