JPG File को Word Formate में बदलने की दो तरीके से | File Converter JPG to Word

Admin Co-Vinay Kumar Verma
3
JPG File को Word Formate में बदलने की दो तरीके से | File Converter JPG to Word 
नमस्कार दोस्तों मैं Admin Co- Vinay Kumar Verma 

आज के इस पोस्ट मै बताऊंगा की JPG File को Word Formate में बदलने की दो तरीके से | File Converter JPG to Word
आज जहा हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे जा चुके हैं तो अब यह भी संभव हो चूका हैं की एक ही काम को दो तरीके से हम कर सकते है, पहले जब हम किसी image file के text को एडिट करने की जरूरत पड़ती थी, तो उस वक्त कोई भी ऐसी तकनीकी नहीं आई
थी जिससे हम फाइल के test को copy करके edit कर सके, परन्तु अब बहुत से ऐसे Softwere उपलब्ध हैं, जो काम को आसानी से भी कर सकते हैं

Apane Start Menu Button Ko Kaise Change Kare 

OCR ( Optical Character Recognition) एक ऐसी तकनीकी हैं जो हम text के character को आसानी से पहचान लेती हैं, आप किसी भी परेशानी के बिना अपनी Image file या फिर scanned file को Editable Word Format में कन्वर्ट कर सकते हैं

OCR सोफ्टवेयर दो प्रकार के होता हैं:-
1. Onlione File Converter
2. Offline File Converter

ऑनलाइन फाइल कनवर्टर (Onlione File Converter)
ऑनलाइन फाइल कनवर्टर  से आप अपनी फाइल को ऑनलाइन ही कन्वर्ट कर पाएंगे, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का सर्च इंजन पर online OCR सर्च करना होगा, जब आपको ऑनलाइन फाइल कन्वर्ट मिल जायेगा, तब वेबसाइट को ओपन करे उसके बाद आपको "convert" का ऑप्शन दिख जायेगा |अब  जिस फाइल को कन्वर्ट करना उसे सेलेक्ट करे उसके बाद आपको अपने फाइल को submit कर देना हैं, अब आप की फाइल ऑनलाइन ही word document में कन्वर्ट हो जायेगा |

इसके कुछ बुरे परिणाम  भी हैं, जैसे जरुरी नहीं हैं की आप की फाइल की गोपनीयता बनी रहे चाहे वह आपके लिए कितनी ही महत्वपूर्ण क्यू ना हो, दूसरी चीज इस प्रोसेस में इन्टरनेट कनेक्टिविटी की प्रोब्लम नहीं होनी चाहिए नहीं तो आपका काम वही रुक जायेगा ओर हो सकता हैं आपका इम्गे फाइल की कनेक्टिविटी की गुणवत्ता भी मन मुताबिक ना मिल पाए|

ऑफलाइन फाइल कनवर्टर (Offline File Converter)
ऑफलाइन फाइल कन्वर्जन एक विश्वसनीय तरीका हैं, अपनी फाइल को एडिटेबल वर्ड डॉक्युमेंट  में कन्वर्ट करने का, इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्यूकी Soft Solutions कंपनी से या फिर डायरेक्ट इस लिंक Click Hare  से आप सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं
जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे तो आपको अपनी कंप्यूटर में से किसी एक फाइल को word फॉर्मेट में कन्वर्ट के लिए स्टेप को फॉलो करे
1 डाउनलोड करने के बाद आप इसे install करे|
2.  अब आप सॉफ्टवेयर को होम पेज देखे, उस फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आपको कन्वर्ट करना हैं|
3. उसके बाद आप output format का सेलेक्ट करे क्युकी आप word (DOC) चाहते हैं तो उसे चुने|
4. अब आप "save" के आप्शन को सेलेट करे आप देखेंगे, तो आपकी फाइल कुछ ही समय में Editable Word Format में बदल गया होगा|


आपको इस बात से आपको हमेशा धयान रखना हैं की अगर आपको फाइल ही क्वालिटी बहुत ही अच्छी चाहिए तो आपके इमेज फाइल जिसे आप को कन्वर्ट करना हैं, उसे बहुत ही अच्छी की क्वालिटी होनी चाहिए तभी आपकी फाइल अच्छी दिखेंगे|

NOTE
यदि अब बहुत सारे सोफ्टवेयर बाज़ार में उपलब्ध हैं परन्तु कौन सा आपके लिए बेहतर हैं, यह एक बड़ा प्रशन हो जाता हैं तो मैं आपको JPG to Word Converter की ही सलाह दूंगा अब आप पर निर्भर करता हैं की आपके लिए कौन सा सोफ्टवेयर सही होगा

I Hope की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट से कोई भी रिलेटेड प्रशन हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं 
तो इस पोस्ट को शेयर करे और like करे धन्यवाद

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपकी यह जानकरी बहुत ही बढ़िया है ms word की जानकारी अच्छी है.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. great info. i am looking for it.

    ReplyDelete
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !