Redmi 5A मोबाइल फ़ोन Update कैसे करे

Rajendra Kumar Verma
0
Redmi 5A मोबाइल फ़ोन Update  कैसे करे
Post By@ Co- Founder# Vinay Kumar Verma


                             

दोस्तों आज के डेट में मोबाइल हर किसी के पास है. जब हम नई एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन लेते है तो उस में पहले से लेटेस्ट version अपडेटेड होता है पर वही मोबाइल पुराना हो जाने पर सारे सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ता है क्युकी मोबाइल फ़ोन के सॉफ्टवेयर का न्यू version आते जाता है जिसमे कुछ नई फीचर भी रहता है. यदि पुराने मोबाइल को अपडेट नहीं करते ह तो मोबाइल स्लो काम करता है और ठीक से काम नहीं करता है. इस लिए मोबाइल अपडेट करना चाहिए ताकि मोबाइल का स्लो काम न करे और नई फीचर का भी आप उसे कर सके. तो आइये जानते है की Mobile Phone Update Kaise Karte hai.


# Step 1.  सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करेंगे और इंटरनेट डेटा वी-फि से कनेक्ट कर लेंगे.
  • उसके बाद मोबाइल के Setting में जाये..
  • उसमे मोबाइल के निचले भाग या सबसे ऊपर  में About Phone  ऑप्शन पर क्लिक करे.
# Step 2. अबाउट फ़ोन पर क्लिक करने के बाद Sytam Update का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे..
# Step 3. इसके बाद आप के मोबाइल में Update का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करे.
अब हम देखते कि मोबाइल अपडेट हो रहा है. यह  100% तक डाउनलोड होगा फिर आपका मोबाइल पुनः बंद होकर फिर से चालू होगा   . इस तरह से अब आपका Mobile Phone Update हो जायेगा 
(Note)* मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्सन तेज हाई स्पीड होना चाहिए 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !