क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो

Rajendra Kumar Verma
0
क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो
Post By@ Co-Founder # Vinay Kumar Verma
हमारे Smartphone में यूजर्स की कई निजी जानकारी भी सेव रहती है जैसे Contacts, Password और bank Details आदि। ऐसे में अगर कभी आपका Smartphone खो जाए, तब आप क्या करेंगे? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं। जो आपको Smartphone खोने के बाद की स्थिति में मदद करेंगे। साथ ही Smartphone यूजर को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं..
Smartphone खोने के बाद ये करें:
1. Smartphone खोने के बाद आप तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर को कॉन्टैक्ट करें और सिम को ब्लॉक करवाएं। जिससे आपकी सिम का कोई दुरुपयोग नहीं कर पाए। अगर आपको अपने Smartphone का IMEI नंबर पता हो तो आप हैंडसेट को भी ब्लॉक करवा सकते हैं। IMEI नंबर हैंडसेट का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। IMEI नंबर Smartphone से *#06# डायल करके पता लगाया जा सकता है
Smartphone के साथ बरतें ये सावधानियां:
1. Smartphone का इस्तेमाल कॉल्स के अलावा भी कई कामों के लिए किया जाता है जैसे ई-मेल पढ़ने के लिए, सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने के लिए और शॉपिंग समेत बैंकिंग एप्स का इस्तेमाल करने के लिए। ऐसे में आपको हमेशा अपने पासवर्ड्स को चेंज करते रहना चाहिए। साथ ही Smartphone में कोई भी बैंकिंग और पासवर्ड डिटेल्स सेव नहीं रखनी चाहिए.
2. Smartphone में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। Smartphone का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से कोई भी तोड़ न पाए। आजकल Smartphone में कॉम्बीनेशन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे कई ऑप्शन दिए गए होंगे। साथ ही आप Smartphone में लोकेशन ऑन कर सकते हैं। इससे Smartphone खोने के बाद आप इंटरनेट पर जाकर Smartphone को रिमोटली ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है.
3. Smartphone खोने के बाद यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान कॉन्टैक्ट और फोटोज का होता है। ऐसे में आप Smartphone को हमेशा ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस से सिंक रखें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !