Amazon ने लॉन्च 3MB से कम साइज का ब्राउजर, कुछ भी सर्च करो किसी को पता नहीं चलेगा....
Amazon ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए चुपक से एक नया वेब ब्राउजर लॉन्त कर दिया है। अमेजॉन ने इस ब्राउजर का नाम Internet: fast. lite. and private रखा है और इस ब्राउजर को फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
अमेजॉन के इंटरनेट, फास्ट, लाइट एंड प्राइवेट ब्राउजर की खासियतों की बात करें तो नाम के मुताबिक कंपनी ने इसकी साइज 2 एमबी से भी कम रखी है। हालांकि इस ऐप को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था और प्ले-स्टोर पर इसके डाउनलोड 100+ ही दिखा रहा है। इसे 20 मार्च 2018 को अंतिम बार अपडेट किया गया था। खास बात यह है कि इस ऐप को फिलहाल भारत में भी रिलीज किया गया है।
इस ऐप को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सबकुछ प्राइवेट होगा और यह ऐप यूजर्स का डाटा स्टोर नहीं करता है। इसके अलावा इस ब्राउजर में प्राइवेट टैब, ऑटोमेटिक फुल स्क्रीन मोड है। वहीं इसके होमपेज पर क्रिक्रेट, न्यूज, मनोरंजन आदि के अपडेट्स मिलते रहेंगे।