दोस्तो जैसा की आप को मालुम है कि मै आप को समय समय पर कुछ नई जानकारी देता रहता हु आज आप को हिन्दी में टाईप कैसे करेगे इस बारे में आप को बताऊगां मान लिजिये कि आप को माईक्रो आफिस में कोई डोकोमेन्ट हिन्दी में टाईप करना है लेकिन हिन्दी फान्ट के बारे में नही पता तो क्या आप टाईप कर पायेगें नही न लेकिन मेरा ये दावा है कि अगर आप हिन्दी फान्ट के बारे में जाने या न जाने आप हिन्दी में टाईप कर सकते है इस के लिये आप को एक छोटा सा टुल डाउनलोड करना पडेगा उस टुल को डाउनलोड करने के बाद आप हिन्दी में टाईप कर सकते है
जैसे कि मान लिजिये कि आप को राम लिखना अंग्रेजी में आता है Ram अंग्रेजी में जैसे लिखेगें ठिक उसी समय आप के सामने हिन्दी में राम लिखा होगा