अपने पासर्वड कि परेशानी को करे दुर
सभी यूजर्स जानते है कि यदि आप एक से अधिक ऑनलाईन सेवाओ का उपयोग करते है तो हर सेवा के लिए आपको अलग-अलग पासर्वड उपयोग करना चाहीये लेकिन यदि आप हर एकाउंट के लिये अलग5अलग पासर्वड हो तो उन्हे याद रखने की परेशानी होती है ऐसे मे कीपास यह परेशानी दूर कर सकता है इसमें एक रैंडम पासर्वड जेनरेट होता है जो आपके पासर्वड को एनक्रिप्टिड रूप में रखने की सुवधिा देता है और आपको उन सभी का केवल एक मास्टर पासर्वड याद रखने की जरूरत होती है इसका आटोटाईप फीचर कीलाॅगिंग से भी सुरक्षा देता है और वर्चुअल कीस्ट्रोक्स और क्लिपबोड की मदद से ब्राउजर विंडो में पासवर्ड को आप ही पेस्ट कर देता है
कीपास को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे