Write a program to Reverse of a numbers || Ansh Computer
Post By: Co- Founder, Vinay Kumar Verma
आज के इस पोस्ट में बताऊंगा की Write a
program to Reverse of a numbers क्या होता हैं तो इससे पहले हम आपको बताना चाहूँगा की हमने c- programming
से related बहुत से post और video हैं आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं
हम लूप और अंकगणितीय
ऑपरेटरों का उपयोग करके c-
programming में एक number को reverse कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में हमें user से इनपुट के तौर
पर नंबर मिल रहा है और उस नंबर को उलट दिया जा रहा है। आइए किसी भी दिए गए नंबर को उलटने के लिए एक सरल सी उदाहरण देखें।
➤➤ ये भी पढ़े How to find sum of digits of a numbers
Source Code
#include<stdio.h> void main(){ int number,med,reverse=0; printf("Enter the number "); scanf("%d",&number); while(number!=0){ med=number%10; number=number/10; reverse=reverse*10+med; } printf("Reverse of the
number=%d",reverse); } |
I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के साथ social media पर Share जरुर करना ताकी आपकी Help से दुसरे भी इस Post को पढ़ सके तो मेरे Facebook पेज को Like करे Share करे Comment भी करे धन्यवाद