Apane Face Ko Computer Ka Password Kaise Banaye

Rajendra Kumar Verma
0
Apane Face Ko Computer Ka Password Kaise Banaye
Post By@ Co- Founder# Vinay Kumar Verma


क्या आप चाहते है की आपका computer बिना पासवर्ड डाले केवल आपके face से खुले अगर आपको यह असम्भव लग रहा है तो मानिये ऐसा एक सोफ्टवेयर जिसका computer में install करने के बाद computer केवल आपकी face देखकर ही खुलेगा इसके लिए आपको यह सोफ्टवेयर computer में install करना है और एक web camera लगाना है और सोफ्टवेयर में दिए गए निर्देशों का पालन करना है और computer को रिस्टार्ट कर देना है बस हो गया आपका computer आपकी आखो का गुलाम अब जब तक आप computer के सामने नहीं बैठेंगे तब तक यह ओपन नहीं होगा
टिप्स& ट्रिक्स का All Post जाने 



असल में यह Softwere face rocognitin system पर आधारित है. इसमें web camera द्वारा आपको फोटो लिया जाता है, जिस में softwere आपके चेहेरे के कुछ खास हिस्सों को अपने अन्दर लेता है, और database तैयार कर लेता जब आप अपने computer के सामने बैठते है तो softwere उन्ही पाईटो/database के आधार पर आपके चेहरे से मैच करता है मैच हो जाने पर वह computer को ओपन कर देता है और किसी दुसरे ब्यक्ति या यूजर के computer के सामने बैठने पर computer ओपन नहीं होता है क्योंकी उसके पास उस नये यूजर का database नहीं होता है इस लिए वह काम नहीं करता है

इस softwere का नाम है KeyLemon
इस softwere को डाउनलोड करने के लिए यहाँ किल्क करे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !