Pan Card Ka Status Kaise Chek Kare | [Full Jankari] Hindi Me

Rajendra Kumar Verma
0
Pan Card Ka Status Kaise Chek Kare | [Full Jankari] Hindi Me
Post By@Co-Founder#Vinay Kumar Verma

Pan Card
क्या है आपको पता है. pan card मतलब permanent account number जो हर एक इंडियन के लिए काफी जरुरी है. अगर आपको अभी तक पता नहीं है की pan card का स्टेटस कैसे चेक करे आज मैं ओह आप को बताऊंगा ये पोस्ट जिन्होंने ने अपने लिए onlion pan card बनवा सकते हो लिकिन आजके ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्होंने pan card के लिए apply कर दिया है लेकिन उनको नहीं पता उनके pan card कब तक उनके पास आयेगा अगर अपने भी pan card के लिए apply की है तो आप आजके इस पोस्ट को follow करके अपने pan card ka status kaise chek kare ओह बहुत ही आसान है

Also Read Post: 
नया पैन कार्ड का फॉर्म और चेंज (Correction) डाउनलोड करे 16/04/2018 NSDL ने लागू कर दिया

pan card ka status चेक करने के लिए आपको मोबाइल या computer की जरुरत होगी और उसमे internet भी और pan card apply करते समय जो आपको ''ACKNOWLEDGEMENT NUMBER" दिया गया था वो 15 डिजिट का नोम्बर का नंबर भी आपको पता होना जरुरी है तभी आप अपना pan card का स्टेटस चेक कर पाएंगे

Pan Card Status चेक कैसे करते है 

आपको पहले ही बता दिया है इस काम के लिए आपको क्या क्या जरुरत है. अभी आपको सिर्फ निचे बताया हुवा स्टेप को follow करना है और अपना pan card स्टेटस चेक करना है 

Step 1.  सबसे पहले आप इस लिंक पर जाये CLICK HERE आपको इस वेबसाइट पर किल्क करते ही आपके सामने इस पेज ओपन होगा आपको कुछ option मिलेंगे, कुछ इस तरह 

1. Application Type : यहाँ आपको pan card- New/ Change Request" option को select करना है 

2. 'ACKNOWLEDGEMENT NUMBER: इस बॉक्स आपको जो 15 डिजिट का नंबर मिला था pan card apply करते टाइम वो यहाँ type करना होगा.

3. Text type : ऊपर जो बॉक्स में text show हो रहा है उसको देख कर सेम नंबर लिखे 

4. सब कुछ सहि से डालने के बाद निचे Submit पर किल्क करे

Step 2. submit पर किल्क करते ही आपके सामने आपके pan card के status show करेगा, और आपके pan card कब dispatched हुआ वो भी आपको दिख देगा 

नोट.. आपको पता चल गया ही होगा की pan card office से आपका pan card को dispatched कर दिया है, अभी आपके pan कार्ड office के मदत से आपके पास आयेगा और इसी लिए आपको थोडा wait करना होगा. अगर आपको post office के status चेक करना है तो आप वो भी कर चेक कर सकते है 

Post office status track कैसे करते है  

उपर के step को follow करके आप अपने pan card के status को बहुत असं तरीके से track कर सकते हो और ये भी पता लगा सकते हो की आपके pan card office से कब dispatched हुआ है अभी आपको जानना है आपके pan card post office में कहा है आप तक कब पहुचेगा और कब आयेगा.

step1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर किल्क करे click here  अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा
जिसमे आपको कुछ information देना होगा

1. Consignment Number: यहाँ आपको जो  Consignment Number मिला है वो type करना होगा.
2. Type code: जो Text code show हो रहा है उसको सामने तरीके से type करे 
3. Right साइड पर आपको Search का option मिलेगा उस पर किल्क करे

step.2 सर्च पर किल्क करते ही आपके सामने पोस्ट office के status show करेगा और आपको पता चल जायेगा की आपके pan card अभी तक किस जगा पर है आपको ये भी status पता चल जायेगा की पोस्ट आपको pan card कब तक मिलेगा.

ये पोस्ट आपको कैसी लगी अपना राय जरुर दे कमेंट करके 





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !