NEFT kya hai | NEFT kaise kam karata hai [Full Jankari Hindi Me]
Post By@ Co-Founder#Vinay Kumar Verma
Post By@ Co-Founder#Vinay Kumar Verma
NEFT kya hai or NEFT से पैसा कैसे सेंड करते है अगर आप ये जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है.. इस आर्टिकल में हम जानेगे हिंदी में
NEFT kya hai [what is NEFT]
NEFT FULL FORM/ MEANS hota hai Natinal Elecronic funds transfer,जिसका मतलब है
At Last:-
अब आप समझ चुके है की Netbanking की मदत से NEFT से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है और क्या है NEFT और RTGS क्या है और अंतर है फिर अगर आपको कोई दिकत हो तो आप बिलकुल पूछे कमेंट करके
इंटरनेट के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करना
NEFT नेट की शुरुआत नवंबर 2005 मैं की गई थी लगभग सभी बैंक support करना स्टार्ट कर दी
आर बी आई बैंक इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफर से पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मैं पैसा ट्रांसफर करने के लिए दो ऑप्शन दिए थे !
पहला. Natinal Elecronic funds transfer, [NEFT]
दूसरा.RTGS Real Time Gross Settlement, [RTGS]
यह 2 तरीके हैं पैसा ट्रांसफर करने के इनका यूज करने के लिए Net Banking का होना जरूरी है क्योंकि इसी के जरिए तरीकों से पैसा ट्रांसफर होते हैं
NEFT नेट से पैसा क्या करना बहुत ही आसान है जिससे हम बड़ी आसानी से पैसा लेन देन कर सकते हैं इसमें जो पैसा का लेन-देन है वह निर्धारित समय में करने पर जल्दी हो जाता है वही RTGS मैं तुरंत हो जाता है
वैसे तो अब UPI Payment System भी आ गया है. जिसमें बैंक में जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उसके अकाउंट बनाकर किसी भी UPI ID की मदद से तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं 100000 Limit तक 1 दिन में
NEFT कैसे काम करता है
NEFT कैसे काम करता है वह जानने के लिए आप स्टेट को फॉलो करें
एक बात में आपको बताना चाहूंगा Internet पर Security बहुत जरूरी है तो आप पता होना चाहिए हैकर से बचने के लिए क्या-क्या करना होता है
ताकि आपके साथ कुछ गलत ना हो
ताकि आपके साथ कुछ गलत ना हो
Activation
NEFT औरRTGS क्या ट्रांजैक्शन के लिए Internet Banking के जरिए पहले third party को activate करना पड़ता है
ताकि किसी भी गलत मनी ट्रांसफर से बचा जा सके
ताकि किसी भी गलत मनी ट्रांसफर से बचा जा सके
Beneficiary
जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उसको पहले Beneficiary मैं Add करना पड़ता है जिसमें जो बैंक अकाउंट नंबर है
किस बैंक में अकाउंट है और किसके नाम पर अकाउंट है वह डालकरAdd करना होता है
किस बैंक में अकाउंट है और किसके नाम पर अकाउंट है वह डालकरAdd करना होता है
Processing
Beneficiary की Details add करने के बाद प्रोसेसिंग टाइम होता है जो 3 से 24 घंटे तक हो सकता है
जिसमें हमने जो Beneficiary की डिटेल की है उसको वेरीफाई किया जाता है
एक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद उसको एक्टिवेट कर दिया जाता है
जिसमें हमने जो Beneficiary की डिटेल की है उसको वेरीफाई किया जाता है
एक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद उसको एक्टिवेट कर दिया जाता है
Transfer
अगर जी अकाउंट में पैसा सेंड करना है उस को ऐड कर दिया है तो अब पैसा ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर
के ऑप्शन मेंNEFT या RTGS को सलेक्ट करें उसके बाद जो Beneficiary का नाम है सेलेक्ट करें
और अमाउंट डालने के बाद Conform करें इसके बाद आप से Net Banking का ट्रान्सफर Password माँगा जायेगा. NEFT मैं पैसा का ट्रांसफर Bach मैं होता है यानी थोड़ा टाइम लग सकता है और अगर RTGS चेक ट्रांसफर करते हैं तो तुरंत पैसा Beneficiary के अकाउंट में पहुंच जाता है
के ऑप्शन मेंNEFT या RTGS को सलेक्ट करें उसके बाद जो Beneficiary का नाम है सेलेक्ट करें
और अमाउंट डालने के बाद Conform करें इसके बाद आप से Net Banking का ट्रान्सफर Password माँगा जायेगा. NEFT मैं पैसा का ट्रांसफर Bach मैं होता है यानी थोड़ा टाइम लग सकता है और अगर RTGS चेक ट्रांसफर करते हैं तो तुरंत पैसा Beneficiary के अकाउंट में पहुंच जाता है
NEFT चार्ज कितना लगता है
NEFT हर बैंक इस हिसाब से चार्ज लेता है
- up to 10,000 [not exceeding] 2.50 [+service tax]
- Above 10,0000 up to 1 lakh [not exceeding] 5 [+service tax]
- Above 1 lakhs and up to 2 lakh [not exceeding] 15 [+service tax]
- Above 2 lakhs 25 [+Service Tax]
NEFT | RTGS Onlion Money Tranfer Facts
1 RTGS में मिनिमम 2 लाख है, उससे कम ट्रान्सफर नहीं कर सकते है NEFT में ऐसे कोई Limit नहीं है कितने भी Send कर सकते है
2 NEFT में पैसा का ट्रान्सफर RBI के फिक्स टाइम में होता है RTGS में तुरंत हो जाता है
3 NEFT से पैसा ट्रान्सफर Money to Saturday [2nd or 4 saturday को छोड़ कर ] सुबह 8:00 बजे से शाम 6:30 तक Send कर सकते है अगर फिक्स टाइम अलावा करे तो Next working time में पैसा ट्रान्सफर होता है