Apane Blog Me Youtub Subscribe Button Kaise Add Kare Step By Step
अपने ब्लॉग में subscription option लगा कर social media follower को grow करने का एक बहुत ही आसान तरीका है. यदि आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया traffic है तो आप different social networking sites के subscribe buttons को लगा कर आप अपने readers को अपना follower बना सकते हैं.
अपने ब्लॉग में subscription option लगा कर social media follower को grow करने का एक बहुत ही आसान तरीका है. यदि आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया traffic है तो आप different social networking sites के subscribe buttons को लगा कर आप अपने readers को अपना follower बना सकते हैं.
Youtube Subscribe Button Kyu Add Kare
Youtube एक बहुत ही popular video sharing website है. Youtube google की एक service है. यदि हम बात करे content marketer की तो शायद ही ऐसा कोई content marketer होगा जिसका youtube पर channel ना हों.
हमारा भी Youtube channel है और वह अपने channel में हर महीने 10-15 video भी publish करते हैं.
ShoutMeHindi पर भी Youtube subscribe button लगा हुआ है.
Widget for Youtube
अगर आप अपने ब्लॉग में Youtube subscribe button लगाते हैं तो इससे आपके Youtube channel के subscriber की संख्या बढती है.
Blog Me Youtube Subscribe button Kaise Add Kare
अब हम आपको निचे Step By Step Youtube Subscribe button Add करने के बारे में बता रहा हु जब आप Youtube Channel बनाते है तो Subscribe के लिए क्या क्या नहीं करते है Youtube Subscribe Button add करने के लिए Channel Id की जरूरत होती है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Channel Id कैसे पता करे
Channel Id Kaise Pata Kare
Step 1.सबसे पहले आप Youtube Advance Setting में जाकर Login करे. अब यहाँ आपको Channel Id लिखा होगा ,इस Copy कर ले
YouTube Subscribe Button Generate कैसे करे
Step 1. यहाँ क्लिक करके YouTube Subscribe Button Generetor की Site पर जाये
1. सबसे पहले Channel Id डाले जो Copy किये थे
2. Layout में Full कर दे
3. Theme में Dark कर दे
4. Subscribe Count Show कर दे
5. आपको Preview दिखेगा
6. अब Code को Copy कर ले
YouTube Subscribe Button ब्लॉग में कैसे Add करे
Step 1: सबसे पहले आप Blogger में Login करे उसके बाद Dashboard-> Layout->Add A Widget पर जाये
Step 2: अब Html Java Script की Widget पर Click करे
Step 3:
1. अब Title में आप जो कुछ भी लिखना चाहते है लिख दे
2. Generate किया हुआ YouTube Subscribe Code को Content में Paste कर दे
3. अब Finally Save बटन पर Click कर दे
मै उम्मीद करता हु की आपको यह Post अच्छा लगा होगा और इस Post की मदद से अपने ब्लॉग में YouTube Subscribe Button Add कर लिया होगा अगर कोई परेशनी होती है तो आप Comment जरुर करे या राय जरुर दे की यह Post कैसी है
नहीं समझ में आये तो यह विडियो जरुर देखे और Channel Subscribe करना मत भूले