E district portal का ID पासवर्ड कैसे लेते है

Rajendra Kumar Verma
0
E district portal का ID पासवर्ड कैसे लेते है
अगर आपकी इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से काम करना चाहते हैं और सरकारी सेवाओं का अपने गांव क्षेत्रों में देना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहां से जान सकते हैं कि आपके यहां कौन सी कंपनी इ डिस्ट्रिक्ट की सेवाएं दे रही है उसके बाद आप उस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं कि वह आपको इ डिस्ट्रिक्ट देने को तैयार है या नहीं है अगर वह आपको इ डिस्ट्रिक्ट का id और पासवर्ड दे देती है तो आप इसके द्वारा नीचे दी गई सेवाओं को लाभ ले सकते हो...
ई डिस्ट्रिक्ट एक राज्य सरकार की सेवा है भारत सरकार की सेवा है जोकि सीएससी ई-गवर्नेंस के नाम से जानी जाती है इस सेवा में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन सेवा केंद्र खोलने का प्रावधान है जिसमें सभी ग्रामीण व्यक्तियों को उनके गांव में ही सभी लाभकारी सुविधाएं दिए जाने का प्रावधान है
 जैसे कि आय जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र राशन कार्ड बिजली का बिल वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन आदि सभी सरकारी योजनाएं इसी पोर्टल के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान है !
तो अगर आपकी ग्राम पंचायत में जनसेवा केंद्र खुला हुआ है तो आप वहां पर जा कर यह सेवाएं ले सकते हैं अगर आपके यहां पर जनसेवा केंद्र नहीं खुला हुआ है और अगर आप खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गई वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपके यहां कौन सी कंपनी ई डिस्ट्रिक्ट की सेवाएं प्रदान कर रही है !
ई डिस्ट्रिक्ट के अंदर कौन-कौन सी सेवाएं होती हैं !
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • निवास प्रमाण पत्र.
  • जन्म प्रमाण पत्र.
  • मृत्यु प्रमाण पत्र.
  • राशन कार्ड.
  • वृधा पेंसन प्रमाण पत्र.
  • विधवा पेंसन  प्रमाण पत्र.
  • विकलांग पेंसन  प्रमाण पत्र.
  • खतौनी की नक़ल. 
  • कुटुंब रजिस्टर की नक़ल. 

इसके अलावा ई डिस्ट्रिक्ट पर और भी कई प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं!
Guest Author Bio:मेरा नाम विनय कुमार वर्मा है. मै onlionsikho.blogspot.in का Admin हूँ मैंने यह website Onlion Sihkho Bloggin Tips&Trikc Mobaile etc. की जानकारी शेयर करने के लिए बनाया है .
जिसमे मैं Onlion जानकारी हिंदी में share करता हूँ

I Hope है ये Post आपको पसन्द आयेगी अगर आपको ये Post पसन्द आये तो अपने Friend के 
साथ social media पर share जरुर करना ताकी आपकी help से दुसरे भी इस post को पढ़ सके तो
मेरे facebook पेज को Like करे share करे comment भी करे धन्यवाद
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !