अपने Blog में Notification Allow kaise kare
यदि आपने अपने ब्लॉग पर subscription option पहले से ही enable कर दिये है, तब आपको अपने ब्लॉग में Push Notification को जरुर add करना चाहिये.
अपने WordPress Blog Feed को Feedburner से क्यों और कैसे optimize करें?
आज मै आपको PushEngage को WordPress blog में कैसे enable करते हैं उसके बारे में जानकारी शेयर करूँगा.
PushEngage एक web-push notification service है जिसको WordPress में उपयोग करते हैं. PushEngage WordPress के साथ साथ दुसरे platforms को भी support करता है जैसे- BlogSpot, Joomla, Drupal, bbPress.
PushEngage service का उपयोग वही लोग कर सकते हैं जो आपके blog को Chrome और Safari से open करते होंगे.
यदि आप एक smartphone उपयोग करते है तो आपने देखा होगा की बहुत से apps को open करने के बाद तरह तरह के Notification आपके skin पर आने लगते है.
उन Notification का आने का मतलब ये होता है की उन apps को बनाने वाले लोग आपको उस apps से related हर एक नयी चीज़ की जानकारी उन Notification के द्वारा देते रहते है. ठीक इसी प्रकार आप अपने ब्लॉग में PushEngage का उपयोग करके अपने reader को अपने ब्लॉग की हर एक नयी post की जानकारी दे सकते हैं.
PushEngage एक बहुत बढ़िया service है जो ये allow करती है आप इसके द्वारा दुसरे को push notifications send कर सकें!
इस tutorial में मै आपको बहुत ही आसान तरीके से PushEngage को WordPress blog में कैसे enable करते है उसके बारे पूरी जानकारी शेयर करूँगा.
आपको अपने WordPress blog में PushEngage को enable करने के लिए सबसे पहले WordPress blog का admin panel को open करना होगा. और मेरे बताये हुए step को follow करना होगा.
अगर आप मेरे बताये गये step को follow करते हैं तो आप अगले 5 मिनट में आपके wordpress blog में web-push notification enable कर सकते है
दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आपको उस वेबसाइट में जाते है
अगर आप PushEngage पर free account create करते हैं तब आप उस free account से हर महीने 2,500 subscribers को unlimited push messages send कर सकते है जो की एक small और medium size blog के लिए बढ़िया है.
PushEngage पर account create करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम, blog का url और blog का logo वहॉं add करना होगा. ये आपके push notifications के branding के लिए बहुत जरुरी है
कुछ ऐसा Image खुलेगा
अब आप अपना Email Id डाले और Start Your Free Trial पर क्लिक करे
उसके बाद आगे एक Option आयेगा
उसमे आपको अपना Website का Url डालना होगा और Subdomain जो कुछ भी डालना है डाल दीजिये SignUp कर दीजिये
1.अब आप Setting पर click कर के Get Api Key उसके बाद Generate New Key करने के बाद
2.अब आपको फिर से Setting उसके बाद Subscription Dialogbox Setting
3. उसमे आप अपने मन पसंद के Dialogbox चुन सकते है
4. फिर आपको Setting में Installation Setting पर क्लिक कर के निचे आपको Email id भर के Get Code पर क्लिक करे उसके बाद आपके Email Id पर Code गया होगा उसको आप Copy कर ले
5. अपने ब्लॉग के Layout, Add Gadget, Html Java Script पर क्लिक कर के उसमे Code Past कर दे
अगर कोई दिक्कत हो तो हमें Coment करे
यह पोस्ट अच्छी लगी तो मेरे Facebok Group से जरुर जुड़े और मेरे Facbook Page को Like जरुर करे अगर कोई परेशानी हो तो Coment करे