Window 7 के पासवर्ड को कैसे Reset करे

Rajendra Kumar Verma
0

Window 7 के पासवर्ड को कैसे Reset करे 
कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसका वजह से हम लोग कुछ ज्यादा ही परेशान हो जाते है एक ऐसी ही परेशानी है कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाने की जब हम कोई नया लेपटॉप या पीसी लेते है तो अक्सर कम्पनी विंडो के Administrator में पासवर्ड डाल देती है जिसकी जानकारी हम लोगो को नहीं होती कभी कभी विंडो डालते टाइम हम खुद भी पासवर्ड लगा देते है और आगे जाकर हम लोग पासवर्ड भूल जाते है इसी पासवर्ड को तुड़वाने के लिए जब हम किसी कंप्यूटर रिपेयर के पास जाते है तो वो हमसे अच्छे खासे रूपये ले लेता है आज की पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप बिना किसी कंप्यूटर मैकेनिक के पास जाए बिना कोई खर्चा किये किसी भी विंडो का पासवर्ड बदल सकते हो


सीडी बनाने के बाद इसे सीडी ड्राइव में डाले और सिस्टम को रिस्टार्ट करके सिस्टम को चित्र के अनुसार सीडी रोम के द्वारा बूट कराए


सीडी रोम से सिस्टम बूट होने के बाद आपके सामने बहुत से ओप्सन्स आएंगे जिसमे से आपको ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार Mini Windows xp को सलेक्ट करके एंटर का बटन दबाना है

बटन दबाते ही आपके सामने mini windows xp खुल जायेगी इसमें से आपको ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार HBCD Menu वाले आइकन को डबल क्लिक करके ओपन करना है
टूल ओपन होने के बाद आपको चित्र के अनुसार Passwords/keys पर क्लिक करके Window login पर क्लिक करना है


NTPwEdit(Resetxp/vista/7Userpassword) पर क्लिक करके ही आपने सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको शुरू में C ड्राइव लिखा दिखाई देगा जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है अगर आपकी विंडो C ड्राइव में है तो यहाँ आपको केवल आगे दिए गए बटन (Re)open पर क्लिक करना है



मेरी विंडो D ड्राइव में है तो में ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार C की जगह D लिख कर (Re)open पर क्लिक कर रहा हु


(Re)open पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपके सामने वो सभी यूजर दिखयी देंगे जो आपकी विंडो में है मुझे इसमें से Mayank यूजर अकाउंड का पासवर्ड बदलना है




Change Password कर दे 

आपको इए पोस्ट कैसी लगी Please Coment

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !