How to Change Processor Name
दोस्तो आज आप को एक एैसे जादु के बारे में बताऊगां जो आप को बहुत पसन्द पडेगा आप को इस जादु के बारे में पुरी तरह से बता दु की ये एक कम्प्युटर के नाम को चेन्ज करने के बारे में है जब हम कम्प्यूटर के प्रोपप्टी को चेक करते है तो आप को जो Processor के सामने लिखा होता है कि आप कौन सा Processor चला रहे है वो वहा पर लिखा होता है लेकिन मै आप को इस को चेन्ज करने के बारे में बताऊगां सबसे पहले आप
Ctrl + R के साथ Run में जायें अब आप के सामने कुछ इस तरह का चित्र दिखाई देगा
अब आप को इस में टाईप करना होगा Regditजब आप Regdit को टाईप कर के Okपर किल्क कर दे
Ok पर किल्क करने के बाद आप के सामन Yes या NO का ओप्सन दिखाई देगा
आप को Yes पर किल्क कर दें
अब आप के सामने Registry Editor खुल जायेगा
कुछ निचे दिये चित्र के समान
Registry editor में निम्न Folder में जायें :--HKEY_LOCAL_MACHINE \ HARDWARE \ DESCRIPTION \ SYSTEM \ CENTRAL PROCESSOR \ 00 Folder पर Click करें और Left Side में देखे आपके सामने कुछ Files दिखेगी :--आपको ProcessorNameString पर Double Clickकरना है इसके बाद आपके सामने निम्न Window खुलेगा
इसमें आपको जो भी नाम डालना है डाले और OK बटन दबायें में इसमें Core i7 डाल रहा हूं अब आप जादू निचे दिये चित्र में देख सकते है
**आप को ये पोस्ट कैसी लगी अपनी राय जरूर दे**