अपने Blog में Custom Domain कैसे जोड़े

Rajendra Kumar Verma
0
अपने Blog में Custom Domain कैसे जोड़े 

नमस्ते ब्लागर, जो दोस्त अपने ब्लॉग को Website में बदलना चाहता है,उनके लिए खुशखबरी है क्योकि आज मै आपको बताऊंगा की अपने ब्लॉग पर Domain का प्रयोग कैसे करे या कैसे सेट करे , वैसे बहुत मिल जाएँगे लेकिन Hindi Me Sikho का यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अपने Blog पर डोमेन लगाने के लिए ज्यादा Search नहीं करनी पड़ेगी और आप आसानी से अपनी ब्लॉग पर डोमेन स्थापित कर पाएंगे


Blog पर Custom Domain सेट करने के लिए क्या क्या जरुरी होता है 

1. एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत होती है 
2. एक Domain की जरुरत होती है 

ब्लागर पर डोमेन प्रयोग करने के लिए दो बाते बहुत Importent है जो DNS Management Panal में निचे बताये गए काम जरुर के लेना चाहिए 
1. CNAME बनाना 
2. A-Records जोड़ना 
अधिकांश ब्लागर CNAME तो बना लेते है किन्तु A-Record सही से नहीं जोड़ पाते, शायद जानकारी न हो की A-Records में क्या जोड़े इसलिए खैर जो भी हो आज मै आपको ब्लागर पर Custom Domain जोड़ने के बारे में पुरि जानकारी दूंगा 

यदि आप चाहते है की आपका ब्लॉग डोमेन लगाने के बाद बंद न हो तो नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया ध्यान से पढ़ने के बाद ही डोमेन को ब्लॉग पर जोडना चाहिए !

      Step 1- अपना CNAME कैसे मालूम करे ?

1. सबसे पहले Blogger Dashboard पर जाइये !
2. इसके बाद वह Blog Select करे जिस पर Domain लगाना है 
3. अब Setting > में Basic पर क्लिक करे 
4. उसके बाद Publishing Blog Address में + Setup a 3rd party URL for your blog पर क्लिक कीजिये-

5.अब http:// के आगे दिए गए बॉक्स में डोमेन को टाइप कीजिये डोमेन को टाइप कर देने के बाद Save बटन पर क्लिक कीजिये 

6. A Recard बनाने के लिए हमें View Setting Instruction पर क्लिक करना होगा  
      A-Recard कैसे बनाये ?

7. इसके बाद यदि आप ‘Top level domain’यानि www.example.com की तरह डोमेन रखना चाहते है । तो पहले Radio button पर क्लिक करे । इसके अलावा किसी भी CNAME के लिए जैसे- foo.example.com के लिए दूसरे Radio button पर क्लिक करे ।

पहले Redio button पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे 9 नंबर पर आपका A-Recard मिल जायेगा, जो 4 अलग अलग Google IP होते है ।


अब हमें अपना CNAME और A-Recard मालूम हो गया है ।

अब ये 2 CNAME और 4 A-Recards हमें DNS Management में हमें जोडना है उसके लिए CNAME और 4 A-Recards दोनों पेजों को ऐसे ही खुला रहने दे और नए टैब में डोमेन की साईट को लागइन करे, जैसा की मै आपको इस पोस्ट में दिखा रहा हू की मेरा ब्लॉग Ansh1tech.blogspot.in को www.hindimesikho.in को जोड़ रहा हु

      Step 2- Domain में CNAME कैसे जोड़े ?
अब हमने जिस वेबसाइट से डोमेन ख़रीदा है उसमे लाग इन करे है । लाग इन करने के बाद नीचे दिए गए स्टैप को फालो करे ।
1. Domains डोमेन्स पर क्लिक करे ।
2. अब Manage मैनेज बटन पर क्लिक करे

3. अब DNS ZONE FILE पर क्लिक करे ।
4. उसके बाद Add Records पर क्लिक करे ।
अब एक पॉपअप पेज खुलेगा

पहले CNAME (Alias) सेलेक्ट करेगे ।
2. HOST होस्ट में www टाइप करेगे ।
3. POINTS TO में आपको ghs.google.com टाइप करना है ।
4. TTL में 1 Hour ही रहने दे ।
5. अब ADD ANOTHER की बटन पर क्लिक करे ।
अब दोवारा से इस फॉर्म को भरे-

(Alias) सेलेक्ट करेगे ।
7. HOST होस्ट में अब आपको अपना CNAME 2 में जो हिस्सा छोटा और सबसे पहले आ रहा है वह टाइप करे ।
8. POINTS TO में आपको CNAME 2 में जो हिस्सा बड़ा है उसे टाइप करना है । आप ऊपर दिए गए Screenshot को देखकर अच्छी तरह समझ सकते है ।
9. TTL में 1 Hour ही रहने दे ।
10. अब Finish बटन पर क्लिक करे ।
अब हम CNAME डोमेन में जोड़ चुके है ।

     Step3- डोमेन में A-Record कैसे जोड़े 
अब दोवारा से Add Records पर क्लिक करे, अब एक PopUp खुलेगा ।


1. उसमे हम सबसे पहले A (Host) सेलेक्ट करेगे ।
2. HOST होस्ट में @ टाइप करेगे । 3. POINTS TO में आपको Google IP टाइप करना है । 4. TTL में 1 Hour ही रहने दे । 5. अब ADD ANOTHER की बटन पर क्लिक करे ।

Google IP

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

नोट- आपको इसी तरह चारो Google IP क्रम से डालनी है और अंत में Finish बटन पर क्लिक करे ।

     Step 4- Save Changes


3.CNAME और A Recards चेक करने के बाद Save Changes बटन पर क्लिक करे ।

       Step 5- Blog Me Save Kare

अब वापस अपनी blogger ब्लागर सेटिंग पर वापस आये ।

और अपने Blog के Domain Name को Edit करे और उसके ठीक निचे Redirect Button पर Click करे और Save कर दे


दोस्तों अब आप Blogger या blogspot पर डोमेन का प्रयोग कैसे करे या कस्टम डोमेन कैसे सेट करे यह सीख चुके है । अगर आपको Domain Set करने में कोई Problom आ रही है तो कमेंट करे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !