Write A Program Even and Odd Numbers || Ansh Computer
even and odd numbers |
Post By: Co- Founder, Vinay Kumar Verma
What is Even Numbers
आज के इस पोस्ट में बताऊंगा की इवन
और ओड का प्रोग्राम बनाने से पहले हम यह जान लेते हैं की की even number क्या होता हैं?
क्यों की जब तक हम even और odd को नहीं समझते हैं तो हमें प्रोग्राम समझ नहीं आता हैं
तो दोस्तों even number को आप प्राइमरी क्लासेज से ही पढ़ते आ रहे हैं पर हम आपको थोडा याद दिलाना
चाहते हैं की even number की नंबर्स को कहते हैं
ऐसे नंबर्स जो 2 number से पूर्णतः
डिवाइड हो जाता हैं उन्हें हम even number कहते हैं ये वही even number हैं जिनको हम
जोड़ने और घटाने में
ज्यादा परेशानी नहीं होती हैं हम सभी even number के सवालो को जल्दी solve कर लेते हैं
हम यहाँ एक उदहारण
से इसे अच्छी तरह से समझते हैं
10 यहाँ पर एक even number हैं क्योंकी 10 number पूरी तरह से 2 से डिवाइड हो जाता हैं
जबकि 5 बार में 2 से पूरी तरह डिवाइड हो जाता हैं इसलिए यहाँ 10 एक even number हैं
2. what is odd number
दोस्तों even number को समझने के बाद अब हम odd number को समझ लेते है की odd number क्या होता है
वैसे तो दोस्तों आप सभी को even number और odd number के बारे में पता होगा पर फिर भी मैं एक बार रिकॉल करा देता देते हैं । ताकि आप इवन और ओड के प्रोग्राम को बिना किसी परेशानी के समझ सके और खुद यह प्रोग्राम बना सकते हैं
तो दोस्तों ओड ऐसे नंबर्स को कहा जाता है जो 2 से पूरी तरह से डिवाइड नहीं होते है। ऐसे नंबर्स को पहचानना बहुत ही आसान होता है। इन नंबर्स के सवालो को हम बहुत आसानी से हल नहीं कर पाते थे। क्योकि ये नंबर थोड़ा अजीब टाइप के होते है। पर इन्हे पहचानना आसान होता है।
5 एक ओड नंबर है क्योकि यह 2 से पूरी तरह से डिवाइड नहीं होता है ऐसे सभी नंबर्स जो 2 से पूरी तरह डिवाइड नहीं होते है उन्हें हम ओड नंबर कहा कहते हैं
अब शायद आप अच्छी तरह से याद कर पाए होंगे की ओड और इवन नंबर्स क्या होते है। तो अब इनका प्रोग्राम देखते है जो कि सी प्रोग्रामिंग की मदद से बना है।
Source Code
#include<stdio.h> void main(){ int i; printf("Even:- "); for(i=1;i<=100;i++){ if(i%2==0) printf("%d ",i); } printf("\nOdd:- "); i=1; while(i<=100){ if(i%2!=0) printf("%d ",i); i++; } } |